पोलैंड में विपक्षी लॉ एंड जस्टिस पार्टी द्वारा समर्थित एक स्वतंत्र उम्मीदवार करोल नवरोकी ने पोलैंड के राष्ट्रपति पद के लिए हुए दूसरे दौर के चुनाव में जीत दर्ज की है। चुनाव आयोग के अनुसार नवरोकी को लगभग 51 प्रतिशत वोट मिले हैं।
उन्होंने सत्तारूढ़ सिविक गठबंधन के उम्मीदवार और वारसॉ के मेयर राफाल ट्रज़ाकोव्स्की को हराया। उन्हें 49 प्रतिशत वोट मिले।