भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज नई दिल्ली स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित ‘वक्फ सुधार जनजागरण अभियान’ की कार्यशाला को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025 के माध्यम से वक्फ की जमीनों के बेहतर प्रबंधन, पारदर्शिता व सदुपयोग सुनिश्चित करने का कदम उठाया है।
उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत वक्फ की संपत्ति का उपयोग गरीब मुसलमानों को विशेषाधिकार देने के साथ ही उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण होगा।
श्री नड्डा ने बताया कि भाजपा देशभर में 20 अप्रैल से लेकर 5 मई तक ‘वक्फ सुधार जन जागरण अभियान’ चलाएगी। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता इस कानून के बारे में तथ्यात्मक जानकारी देंगे।