जम्मू और कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने आज पवित्र अमरनाथ गुफा में पूजा-अर्चना कर वार्षिक अमरनाथ यात्रा की औपचारिक शुरुआत हुई। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री सिन्हा ने सभी श्रद्धालुओं से बड़ी संख्या में बाबा बर्फानी के दर्शन करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड और प्रशासन ने तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाओं में सुधार किया है। जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना, सीआरपीएफ, सीएपीएफ ने श्रद्धालुओं ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
इस वर्ष, श्री अमरनाथ जी यात्रा तीन जुलाई से आरंभ होगी।