जम्मू-कश्मीर में गांदरबल जिले के तुलमुल्ला में माता रागन्या देवी के पवित्र मंदिर में आज वार्षिक खीर भवानी मेला पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। यह त्यौहार सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे का प्रतीक है।
यह सदियों से जम्मू-कश्मीर को परिभाषित करने वाले समृद्ध बहुलवादी लोकाचार को दर्शाता है। मेला खीर भवानी हमेशा अंतर-सामुदायिक सद्भाव का प्रतीक रहा है।