जम्मू-कश्मीर में खीर भवानी मेले में हिस्सा लेने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सैकड़ों लोग, आज 60 बसों के काफिले में जम्मू से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुए। इनमें अधिकांश कश्मीरी पंडित हैं। खीर भवानी मेला कश्मीरी पंडित समुदाय का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है। घाटी और देश के अन्य हिस्सों से कश्मीरी पंडित भारी संख्या में तुलमुल्ला स्थित खीर भवानी मंदिर में एकत्र हुए। र
हत आयुक्त अरविंद करवानी ने जम्मू के उपायुक्त सचिन कुमार वैश्य और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर आज सुबह जम्मू के बाहरी इलाके नगरोटा से सड़क परिवहन निगम की बसों के काफिले को हरी झंडी दिखाई। श्रद्धालु मंगलवार को मंदिरों में दर्शन करेंगे और एक दिन बाद जम्मू लौटेंगे।
खीर भवानी मेला मंगलवार को गंदरबल के तुलमुल्ला, कुलगाम के मंज़गाम और देवसर, अनंतनाग के लोगरीपुरा और कुपवाड़ा के टिक्कर में पांच रागन्या भगवती मंदिरों में आयोजित किया जाएगा।
हमारे जम्मू संवाददाता ने खबर दी है कि इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या पहले की तुलना में कम है, जिसका कारण पहलगाम आतंकी हमला और उसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई है।