वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल आज से स्वीडन और स्विटजरलैंड की यात्रा पर हैं। वे दोनों देशों के साथ आर्थिक और व्यापारिक साझेदारी मजबूत करने पर चर्चा करेंगे।
श्री गोयल द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए स्विटजरलैंड में वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और उद्योग प्रमुखों से मिलेंगे। वे स्वीडन में 12वीं भारत-स्वीडन आर्थिक, औद्योगिक और वैज्ञानिक सहयोग के संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता भी करेंगे।
श्री गोयल की यह यात्रा यूरोप के प्रमुख देशों के साथ आर्थिक व्यापारिक और निवेश संबंधों के प्रगाढ़ करने की दिशा में हो रही हे।