केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि भारत को अपनी विचारधारा बनानी चाहिए और भारतीय चिंतन को प्रमुखता देते हुए इसे आगे बढ़ाना चाहिए। वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद दर्शन के 60वें वर्ष पर आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्वदेशी उत्पादन पर ध्यान केन्द्रित करके राष्ट्र दुनिया की चौथीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
उन्होंने कहा कि दशकों पहले भारत अपनी आवश्यकता के 92 प्रतिशत मोबाइल फोन आयात करता था, लेकिन अब 97 प्रतिशत मोबाइल फोन देश में ही बना रहा है और निर्यात भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत का रक्षा उत्पादन एक लाख तीस हजार करोड़ तक पहुंच गया है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि 25 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं। पीएम आवास, स्वच्छता अभियान और किसान सम्मान निधि जैसे सरकारी कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि सरकार न केवल महिला किसान और समाज के वंचित वर्ग का सशक्तिकरण कर रही है बल्कि उन्हें मुख्यधारा में भी ला रही है।