भारतीय महिला गोल्फर अमनदीप द्राल ने आज मैसूरू में डब्ल्यू पी जी टी में लगातार तीसरे दौर में एक ओवर 71 का कार्ड बनाया, जिससे वह 15 महीने के इंतजार के बाद खिताब जीतने में सफल रही।
अमनदीप ने पिछली बार खिताब 2024 में जीता था। उनका 2015 के बाद से हर साल कम से कम एक खिताब जीतने का सिलसिला जारी रहा।
इस सत्र में वाणी कपूर ने तीन, स्नेहा सिंह ने दो और रिया पूर्वी सर वरनन ने दो खिताब जीते हैं। अमनदीप ने कुल तीन ओवर 213 का स्कोर बनाया। वह रिद्धिमा दिलावड़ी से दो शॉट आगे रही।