प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि भारत आतंक और परमाणु ब्लैक मेल के साए में नहीं जिएगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सरकार प्रायोजित आतंकवाद रोकना होगा। जनरल चौहान ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से चलाए जा रहे छद्म युद्ध को अब नहीं सहा जाएगा। उन्होंने सावित्री बाई फुले पुणे विश्वविद्यालय में भविष्य के युद्ध और युद्ध शैली के बारे में दिए व्याख्यान में यह बात कही।
उन्होंने भारतीय सेना की नई रणनीति का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने सैन्य अभियानों में आतंकवाद को पानी जैसे महत्वपूर्ण संसाधन से जोडा है। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में त्वरित और सटीक कार्रवाई के रूप में शुरू किया गया, जिसमें सीमा पार के और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया।
जनरल चौहान ने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतकंवाद का मुकाबला करने की भारत की नई रणनीति का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन से 2016 की उरी सर्जिकल स्ट्राइक्स और 2019 बालाकोट एयर स्ट्राइक्स की श्रृंखला को आगे बढाया गया है।