भारत ने एशियाई आपदा तैयारी केंद्र की अध्यक्षता संभाल ली है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में आपदा जोखिम में कमी और जलवायु अनुकूल निर्माण में सहयोग तथा कार्यान्वयन पर केंद्रित यह केन्द्र एक स्वायत्त अंतरराष्ट्रीय संगठन है। आठ पड़ोसी देशों बांग्लादेश, कंबोडिया, चीन, नेपाल, पाकिस्तान, फिलीपींस, श्रीलंका और थाईलैंड के साथ भारत इस संगठन का संस्थापक सदस्य है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य राजेंद्र सिंह ने वर्ष 2024-25 के लिए थाईलैंड के बैंकॉक में चीन से इस संगठन की अध्यक्षता ग्रहण की। मंत्रालय ने कहा कि भारत ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण की दिशा में कई वैश्विक पहल की हैं। इसमें आपदा रोधी बुनियादी ढांचे के लिए अंतरराष्ट्रीय गठबंधन की स्थापना भी शामिल है।