भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आज आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते-ईसीटीए पर हस्ताक्षर की तीसरी वर्षगांठ मनाई है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 2023-24 में कुल द्विपक्षीय व्यापार 24 अरब डॉलर तक पहुंच गया। यह 2022-23 की तुलना में ऑस्ट्रेलिया को भारत के निर्यात में 14 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि को दर्शाता है।
यह सकारात्मक गति चालू वित्त वर्ष में जारी है, जिसमें अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 के दौरान ऑस्ट्रेलिया को भारत के निर्यात में चार दशमलव चार प्रतिशत की वृद्धि हुई है।