विदेश मंत्री एस0 जयशंकर ने सीमा पार आतंकवाद पर पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर आतंकवादी हमलों से उकसाया गया तो भारत, पाकिस्तान में घुसकर हमला करेगा। उन्होंने कहा कि हाल में पहलगाम हमले जैसी बर्बर हरकतों के मामले में, आतंकवादी संगठनों और उनके नेतृत्व के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की जाएगी।
विदेश मंत्री ने एक अमरीकी राजनीतिक डिजिटल समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में यह बात कही। यूरोप की यात्रा पर गए डॉ0 जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान खुलेआम हजारों आतंकवादियों को प्रशिक्षित कर रहा है और उन्हें भारत भेज रहा है।
एक अन्य अखबार को दिए साक्षात्कार में डॉ0 जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान के साथ अपने घनिष्ठ संबंधों के संदर्भ में चीन आतंकवाद से निपटने में अस्पष्टता और दोहरे मापदंड अपनाने का खतरा नहीं ले सकता। उन्होंने कहा कि आतंकवाद सबके लिए चिंता का विषय है।
विदेश मंत्री ने आगे कहा कि भारत और चीन अपने संबंधों को चरणबद्ध तरीके से सुधार सकते हैं और उन्होंने कोविड-19 महामारी के बाद से निलंबित की गई सीधी उड़ानों को फिर से शुरू करने पर चर्चा की है।
डॉक्टर एस0 जयशंकर ने अन्य भू-राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि भारत, रूस-यूक्रेन संघर्ष को स्थगित करने के अपने आह्वान के साथ वैश्विक दक्षिण के रुख का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने कहा कि भारत ने रूस और यूक्रेन दोनों के साथ चर्चा की है, क्योंकि शांति केवल बातचीत के जरिए ही हासिल की जा सकती है।
विदेश मंत्री ने अगले महीने की 9 तारीख को टैरिफ निलंबन समाप्त होने से पहले अमरीका के साथ व्यापार समझौते पर सहमति बनने को लेकर भी आशा व्यक्त की।