रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह भारत के खिलाफ कोई आतंकी कार्रवाई करता है तो उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे और हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के खतरे को जड़ से खत्म करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा।
रक्षा मंत्री ने कहा कि समूचा विश्व आतंक से अपने नागरिकों की रक्षा करने के भारत के अधिकार का समर्थन करता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान को खुद अपने हाथों से आतंक की वह पौध उखाड़ देनी चाहिए, जो उसकी धरती पर पनप रही है। उन्होंने मांग की कि हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे कुख्यात आतंकवादी भारत के हवाले किये जाने चाहिए। वे आज गोआ तट से दूर भारत के पहले पर स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर अधिकारियों और नौसैनिकों को संबोधित कर रहे थे।
रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं है, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ भारत का सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अगर कोई भी बुरी और अनैतिक हरकत करता है तो उसे भारतीय नौसेना की मारक क्षमता का सामना करना पड़ेगा।
श्री सिंह ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान को यह समझने की जरूरत है कि आजादी के बाद से वह जिस तरह आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है, उसका समय खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की धरती से भारत विरोधी गतिविधियां खुलेआम चल रही हैं और भारत, भूमि और समुद्र दोनों तरफ, आतंकवादियों के खिलाफ हर तरह का अभियान चलाने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय नौसेना के योगदान की सराहना करते हुए श्री सिंह ने कहा कि शक्तिशाली कैरियर बैटल ग्रुप ने यह सुनिश्चित किया कि पाकिस्तानी नौसेना आगे न बढ़ सके।