गाजा पट्टी पर इस्राइल के ताजा हमलों में पिछले 24 घंटों के दौरान चालीस लोग मारे गए हैं और 200 से ज़्यादा घायल हुए हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। अधिकारियों का अनुमान है कि अक्टूबर 2023 से लेकर अब तक गाजा में 54 हज़ार से ज़्यादा फलस्तीनी मारे जा चुके हैं।
हमास द्वारा युद्ध विराम की अवधि बढ़ाने का अमरीकी प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद इस्राइल ने इस साल 18 मार्च से गाजा पट्टी पर हमले फिर से शुरू कर दिए हैं।