जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद आतंकवाद के विरूद्ध भारत की सीमापार की गई कार्रवाई को दुनियाभर में सराहना मिल रही है। भारत में डेनमार्क के पूर्व राजदूत फ्रेडी स्वाने ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भारत का सच्चा रक्षक करार दिया है। उन्होंने पाकिस्तान का पर्दाफाश करने के लिए भारत की आक्रमक कूटनीति का भी स्वागत किया है।
श्री स्वाने ने एक समाचार समिति के साथ साक्षात्कार में कहा कि भारत ने दिखा दिया है कि वह विश्व स्तर पर उभर चुका है और बहुत ही मतत्वपूर्ण देश है तथा वह कार्रवाई कर सकता है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में आतंकवादियों का समर्थन करने पर पाकिस्तान के विरूद्ध कूटनीतिक प्रयासों की सराहना की। श्री स्वाने की कहा कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने से यह उद्देश्य निश्चित रूप से हासिल होगा।
पूर्व राजदूत ने भारत समेत विदेशी धरती पर आतंक को लगातार बढ़ावा और समर्थन देने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सभी देशों को इसके विरूद्ध एक स्वर में बोलना चाहिए।
उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से सख्त कदम उठाने को भी कहा। उन्होंने कहा कि सभी देशों को पाकिस्तान को वित्तीय कार्रवाई कार्यबल की काली सूची में रखने का समर्थन करना चाहिए।