विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने आज ब्रुसेल्स में यूरोपीय संसद की अध्यक्ष रॉबर्टा मेत्सोला के साथ भारत-यूरोपीय संघ संसदीय संबंधों को और मजबूत करने, लोकतंत्र तथा बहुलवाद के साझा मूल्यों पर चर्चा की। डॉ. जयशंकर ने कहा कि वे व्यापार, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा में भारत-यूरोपीय संघ साझेदारी को आगे बढ़ाने पर उनकी सकारात्मक भावनाओं की सराहना करते हैं।
हमारे संवाददाता ने बताया कि भारत-यूरोपीय संघ की रणनीतिक साझेदारी पिछले कुछ वर्षों में कई क्षेत्रों में मजबूत हुई है और इस साल फरवरी में यूरोपीय संघ के आयुक्तों की पहली भारत यात्रा से इसे और बढ़ावा मिला है।
डॉ. जयशंकर ने यूरोपीय व्यापार और आर्थिक सुरक्षा आयुक्त मारोस सेफकोविक से भी मुलाकात की। भारत और यूरोपीय संघ के बीच एक व्यापक, संतुलित और सार्थक मुक्त व्यापार समझौते के लिए चर्चा हुई। इससे रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा मिलेगा।