निर्वाचन आयोग मतदान प्रतिशत के अनुमानित रुझानों को स्वतः अपडेट करने वाली प्रौद्योगिकी आधारित एक प्रणाली शुरु करने जा रहा है। आज एक बयान में निर्वाचन आयोग ने कहा कि इसके तहत, प्रत्येक मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी मतदान के दिन हर दो घंटे के अंतराल में नए ईसीआईनेट ऐप पर सीधे मतदान का प्रतिशत दर्ज कर सकेंगे, जिससे स्वचालित रूप से उस पूरे निर्वाचन क्षेत्र में हुए मतदान का आंकडा एक जगह एकत्रित हो जाएगा। इसके आधार पर उस क्षेत्र के अनुमानित मतदान प्रतिशत का रुझान वोटर टर्नआउट ऐप -वीटीआर पर उपलब्ध होता रहेगा।
आयोग ने स्पष्ट किया कि दर्ज किए गए मतों का विवरण देने वाले पीठासीन अधिकारियों द्वारा फॉर्म 17 सी प्रस्तुत करने की कानूनी अनिवार्यता पहले की तरह ही रहेगी। आयोग के अनुसार मतदान प्रतिशत को तेजी से दर्ज करने के लिए वीटीआर ऐप को अपडेट करने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया जा रहा है।
अपडेट किया गया वीटीआर ऐप बिहार चुनाव से पहले ईसीआईनेट का हिस्सा बन जाएगा।