जम्मू-कश्मीर में ईद-उल-फितर का त्यौहार हर्षोल्लाहस के साथ मनाया जा रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया कि यह त्यौहार रमजान के पवित्र महीने के समापन का प्रतीक है। पूरे जम्मू-कश्मीर में ईद की नमाज़ अदा की गई और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं आई है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने भी श्रीनगर के हजरतबल दरगाह में नमाज़ अदा की।
जम्मू में सबसे बड़ी सभा ईदगाह मैदान में हुई। इस अवसर पर हिंदू और सिख समुदाय के लोगों ने भी अपने मुस्लिम पड़ोसियों को बधाई देने के लिए इसमें भाग लिया। पुंछ, राजौरी, डोडा, किश्तवाड़, रामबन, रियासी, उधमपुर, सांबा और कठुआ समेत जम्मू संभाग के कई अन्य स्थानों पर सांप्रदायिक सौहार्द के दृश्य देखे गए।