मौसम विभाग ने बताया है कि मॉनसून के सक्रिय रहने से कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना है। दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत, कोंकण और गोवा के आस-पास के क्षेत्रों में 12 से 16 जून तक मूसलाधार बारिश की आशंका है। विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र सहित उत्तर पश्चिमी भारत में भीषण गर्मी का अनुमान लगाया है।
मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, पुदुचेरी तथा कराईकल के क्षेत्रों में अगले दो से तीन दिनों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।