दोहा में स्थित भारतीय दूतावास ने आज बताया कि केन्या में बस दुर्घटना में हुई पांच भारतीयों की मृत्यु पर दूतावास नजर बनाए हुए है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में दूतावास ने बताया कि कल रात पांचो मृतकों का पोस्टमॉर्टम किया गया। नैरोबी में भारतीय उच्चायोग के साथ समन्वय कर पार्थिव शरीर को पहुंचाने के लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
अन्य सभी 23 भारतीयों को नैरोबी भेज दिया गया है, उन्हें नैरोबी में आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही है।