मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

उपायुक्त कुल्लू ने हरी झंडी देकर किया पोषण रैली को रवाना; 1 से 30 सितम्बर तक मनाया जाएगा पोषण माह 

महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में जिला कुल्लू में 7वें राष्ट्रीय पोषण माह का  सोमवार से शुभारंभ हुआ। उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश ने जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली गई पोषण आहार जागरूकता रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया व कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जागरूकता रैली उपायुक्त कार्यालय मार्ग से होते हुए प्रदर्शनी मैदान तक निकाली गई। 
 
 
उपायुक्त कुल्लू ने बताया कि एक माह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनीमिया, बृद्धि निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई , समग्र पोषण की थीम पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। पूरक पोषाहार के प्रमुख विषयों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ पोषण, स्वस्थ व स्तनपान के महत्व आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के अंतर्गत 1 सितंबर से 30 सितम्बर 2024 तक प्रतिदिन आयोजित की जाने वाली समस्त गतिविधियों को जन आंदोलन के डैशबोर्ड पोर्टल पर अनिवार्यतः प्रतिदिन प्रविसटी की जाएगी। उपायुक्त कुल्लू ने पोषण माह के प्रभावी सुचारू आयोजन में सभी जनप्रतिनिधियों, पंचायती राज संस्थाओं, स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों, सहयोगी विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं, महिला एवं युवा मंडलों आदि को अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। 
इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी कुल्लू डा. पदम देव शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी कुल्लू गजेंद्र ठाकुर, कुल्लू वृत के पर्यवेक्षक, पोषण स्टॉफ, अन्य कर्मचारी व 120 के करीब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित रही।
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

09/04/25 | 6:14 अपराह्न

पोषण पखवाड़ा 2025

13/03/25 | 6:26 अपराह्न

विश्व किडनी दिवस

09/02/25 | 8:17 अपराह्न

परीक्षा पे चर्चा

08/02/25 | 7:40 अपराह्न

विधानसभा उपचुनाव

02/02/25 | 3:15 अपराह्न

हेरोइन की खेप बरामद

30/01/25 | 9:00 अपराह्न

सर्वदलीय बैठक

30/01/25 | 8:43 अपराह्न

सीबीआई ने ली तलाशी

02/01/25 | 9:04 अपराह्न

शीतलहर का अनुमान

01/01/25 | 7:59 अपराह्न

ऑपरेशन बुलेट राजा

23/11/24 | 4:39 अपराह्न

झारखंड ताज़ा रुझान 

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

31/08/24 | 4:51 अपराह्न