दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक बड़े साइबर धोखाधड़ी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने बताया है कि इस कार्रवाई में दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान तक फैले गिरोह के 15 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से 28 मोबाइल फोन, 30 सिम कार्ड, 02 लैपटॉप, 08 चेक बुक और 15 डेबिट कार्ड बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि अवैध वित्तीय लेनदेन के लिए इस्तेमाल किए गए कई बैंक खातों के क्रेडेंशियल भी बरामद किए गए हैं। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के उपायुक्त आदित्य गौतम ने बताया कि पुलिस को एक ऐसे समूह के बारे में सूचना मिली थी जो बैंक किट खरीदकर उनका इस्तेमाल साइबर धोखाधड़ी के लिए करता था।
उन्होंने कहा कि इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शहर के मयूर विहार इलाके में छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। श्री गौतम ने बताया कि आरोपियों के पास से कई बैंक किट भी बरामद की गईं।