दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज अपने परिवार के साथ उत्तराखंड के हरिद्वार में हर की पौड़ी पर पूजा-अर्चना की और गंगा स्नान किया। इव अवसर पर श्रीमती गुप्ता ने कहा कि मां गंगा का आशीर्वाद लेकर दिल्ली सरकार मां यमुना को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली के विकास को गति देने के लिए काम कर रही है।
इस दौरे पर श्रीमती गुप्ता उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मिली। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री धामी द्वारा किए गए कार्य दिल्ली के लिए प्रेरणादायी हैं।