रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने कल नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भारतीय वायु सेना की क्षमता वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की। समिति ने प्रमुख महत्वपूर्ण क्षेत्रों की पहचान की है और भारतीय वायुसेना की वांछित क्षमता वृद्धि लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अल्प, मध्यम और दीर्घ अवधि में कार्यान्वयन के लिए सिफारिशें की हैं। रिपोर्ट में एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया है। श्री राजनाथ सिंह ने अधिकार प्राप्त समिति के कार्य की सराहना करते हुए निर्देश दिया कि सिफारिशों का समयबद्ध तरीके से पालन किया जाना चाहिए।