रक्षा प्रमुख जनरल अनिल चौहान ने सिंगापुर में चल रहे शांगरी-ला वार्ता में चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज राउंड टेबल में भाग लिया। चर्चा के दौरान, दुनिया भर के रक्षा प्रमुखों ने गंभीर सुरक्षा चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया और उभरते रुझानों एवं नवीनतम समाधानों पर चर्चा की।
उन्होंने रणनीतिक निर्णय लेने, सहयोग को बढ़ावा देने, स्थिरता को सुदृढ़ करने और रक्षा क्षेत्र में उभर रही सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के सर्वोत्तम अभ्यास भी साझा किए।