महाराष्ट्र में कोविड मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को 86 नए कोविड मामलों की पुष्टि की है। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या जनवरी से अब तक 521 हो गई है। इस दौरान छह मरीजों की कोविड से मौत हो गई। इसके अतिरिक्त, एक मरीज की मौत बुखार और सांस लेने में कठिनाई के कारण हुई।