मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 29, 2025 9:09 पूर्वाह्न

printer

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पनामा में कहा- भारत किसी भी आतंकी हमले का सख्‍ती से जवाब देगा

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आज पनामा में कहा कि भारत किसी भी आतंकी हमले का सख्‍ती से जवाब देगा। पनामा में भारतीय दूतावास में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पहलगाम हमला पर्यटन से फल-फूल रही कश्मीरी अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की पाकिस्तानी सेना की कुत्सित मंशा को दर्शाता है।

प्रतिनधिमंडल ने पनामा के राष्‍ट्रपति जोस राउल मुलिनो और पनामा की संसद की अध्‍यक्ष डाना कास्‍टानेडा से भी बातचीत की।

उधर, शरद पवार के नेतृत्व वाली एन.सी.पी. की नेता सुप्रिया सुले के नेतृत्‍व में प्रतिनिधिमंडल ने दक्षिण अफ्रीकी संसद और दक्षिण अफ्रीकी सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक की। सुश्री सुले ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका के मंत्रियों ने भारत के साथ एकजुटता दिखाने का वायदा किया है।

भारतीय जनता पार्टी के सांसद बैजयंत पांडा ने नेतृत्‍व वाले प्रतिन‍िधिमंडल ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री अब्‍देल बिन अहमद अल जुबैर से रियाद में बातचीत की। बैठक में, श्री पांडा ने आतंकवाद के विरुद्ध समन्वित कार्रवाई और आतंकी ढांचे को नष्ट किया जाना ज़रूरी है। प्रतिनिधिमंडल ने सऊदी संसद के उपाध्‍यक्ष और भारत-सऊदी अरब मैत्री समिति के अध्‍यक्ष को भी आतंकवाद के विरुद्ध भारत के दृष्टिकोण की जानकारी दी और द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की।

भाजपा सांसद बैजयंत पांडा ने कहा कि सीमा-पार आतंकवाद के विरुद्ध भारत और सऊदी अरब के विचार एक जैसे हैं जो एक अच्छा संकेत है।

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्‍व वाले एक अन्‍य प्रतिनिधिमंडल ने इटली में, विदेश कार्य और रक्षा समिति के अध्‍यक्ष तथा भारत-इटली संसदीय मैत्री समूह के अध्‍यक्ष के साथ बातचीत की। श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आतंकवाद को लेकर भारत और इटली के विचारों में समानता है।
उधर, शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्‍व वाला प्रतिनिधिमंडल कांगो की यात्रा के बाद सिएरा लिओन पहुंच गया है।

जनता दल यूनाइटेड के सांसद संजय झा के नेतृत्‍व वाले प्रतिन‍िधिमंडल ने इंडोनेशिया के विदेश उप-मंत्री से मुलाकात की है। यह प्रतिनिधिमंडल अब तक जापान, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर की यात्रा कर चुका है। प्रतिन‍िधिमंडल ने अंतर-संसदीय सहयोग समिति के उपाध्‍यक्ष और इंडोनेशिया-भारत संसदीय मैत्री समूह के अध्‍यक्ष से मुलाकात कर आतंकवाद के विरुद्ध भारत की वचनबद्धता से अवगत कराया। इंडोनेशियाई पक्ष ने आतंकवाद के विरुद्ध भारत की नीति को समर्थन दिया और कहा कि इंडोनेशिया कहीं भी आतंकवाद को देखना नहीं चाहता।

सांसद संजय झा के नेतृत्‍व वाले प्रतिनिधिमंडल ने आसियान के महासचिव डॉ. काओ किम होर्न से मुलाकात कर उन्हें पहलगाम हमले की जानकारी दी। बातचीत में, महासचिव ने हर प्रकार के आतंकवाद की निंदा की।

डी.एम.के. सांसद कनिमोई के नेतृत्‍व वाले प्रतिनिधिमंडल ने ग्रीस के आतंकवाद की निंदा करने और भारत के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए ग्रीस के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया। प्रतिनिधिमंडल ने ग्रीस के उप-विदेश मंत्री से भी मुलाकात की।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

18/05/25 | 8:30 अपराह्न

तिरंगा विजय यात्रा

09/04/25 | 6:14 अपराह्न

पोषण पखवाड़ा 2025

13/03/25 | 6:26 अपराह्न

विश्व किडनी दिवस

09/02/25 | 8:17 अपराह्न

परीक्षा पे चर्चा

08/02/25 | 7:40 अपराह्न

विधानसभा उपचुनाव

02/02/25 | 3:15 अपराह्न

हेरोइन की खेप बरामद

30/01/25 | 9:00 अपराह्न

सर्वदलीय बैठक

30/01/25 | 8:43 अपराह्न

सीबीआई ने ली तलाशी

02/01/25 | 9:04 अपराह्न

शीतलहर का अनुमान

01/01/25 | 7:59 अपराह्न

ऑपरेशन बुलेट राजा

23/11/24 | 4:39 अपराह्न

झारखंड ताज़ा रुझान