वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने स्विटजरलैंड यात्रा के दौरान भारत-ईएफटीए व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौते पर बातचीत में हिस्सा लिया। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में श्री गोयल ने कहा कि उन्होंने इस समझौते से भारत और स्विटजरलैंड के बीच व्यापार और निवेश के अवसरों, भागीदारी और उभरते आयामों की संभावनाओं पर विचार विमर्श किया।
इससे पहले श्री गोयल ने कहा कि भारत और चार देशों के यूरोपीय ब्लॉग-ईएफटीए के बीच मुक्त व्यापार समझौता सितम्बर में लागू होने की संभावना है। यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ या ईएफटीए के अंतर्गत आईसलैंड, लिकटेंस्टीन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड शामिल हैं।
मीडिया से बातचीत में श्री गोयल ने कहा कि विश्व आज न केवल सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में भारत का सम्मान करता है बल्कि व्यापार में सुगमता की दृष्टि से उत्कृष्ट स्थान के रूप में उसे मान्यता देता है। उन्होंने कहा कि भारत आज निवेश के लिए सर्वाधिक आकर्षक लक्ष्य है। श्री गोयल ने इस बात पर जोर दिया कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को दुनिया की पांच शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में स्थान दिलाया है।