अमरीका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ द्वारा सिंगापुर में आयोजित एक उच्चस्तरीय शिखर सम्मेलन में चीन को क्षेत्र के लिए खतरा बताए जाने के जवाब में चीन ने ताइवान के मुद्दे पर अमरीका को चेतावनी दी है। चीन की सरकार ने पीट हेगसेथ को एशिया प्रशांत क्षेत्र में विभाजन करने की कोशिश करने का आरोपी ठहराया।
शांगरी-ला संवाद में कल हेगसेथ ने कहा कि चीन एशिया में शक्ति संतुलन को परिवर्तित करने की सैन्य तैयारी कर रहा है। उन्होंने चीन को ताइवान में संभावित हमले की तैयारी करने का आरोपी ठहराया।
शांगरी-ला संवाद में अमरीका के रक्षा मंत्री ने कहा कि ट्रंप प्रशासन के लिए हिंद-प्रशांत क्षेत्र वरीयता वाला क्षेत्र है।
सिंगापुर में आयोजित शांगरी-ला संवाद रक्षा मंत्रियों, सैनिकों और राजनयिकों के लिए एशिया का प्रमुख मंच है।