चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान शांगरी-ला संवाद के 22वें संस्करण में भाग लेने के लिए आज से सिंगापुर के तीन दिन के दौरै पर रहेंगे। शांगरी-ला संवाद एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मंच है, जो दुनिया भर के रक्षा प्रमुखों, वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों, नीति निर्माताओं और रणनीतिक विशेषज्ञों को महत्वपूर्ण वैश्विक तथा क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा के लिए एक साथ लेकर आता है।
जनरल चौहान कई प्रमुख रक्षा अधिकारियों और सैन्य प्रमुखों से मिलेंगे। वे क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों पर भारत के विचारों को साझा करेंगे तथा आपसी हित के मुद्दों पर मिलकर कार्य करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।