केंद्र ने हैदराबाद में हाल ही में बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई की घटना पर तेलंगाना सरकार से रिपोर्ट मांगी है। उसने राज्य के मुख्य सचिव से मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजने को कहा है। आज प्रश्नकाल के दौरान राज्यसभा में पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि रात में करीब 400 पेड़ काटे गए, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।