केंद्र ने जम्मू-कश्मीर में तीन नए आपराधिक कानूनों के पूर्ण कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए समितियों का गठन किया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा को एक लिखित उत्तर में बताया कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव के अधीन एक संचालन समिति और पुलिस महानिदेशक के अधीन एक अधिकार प्राप्त समिति का गठन किया है।