रक्षा-प्रमुख (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने आज सिंगापुर में जापान के संयुक्त सेनाध्यक्ष जनरल योशिदा योशीहिदे से भेंट की। यह मुलाकात रक्षा संबंध सुदृढ़ करने और आपसी समझ बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है। दोनों के बीच यह बैठक ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में रक्षा सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित थी। बातचीत में उभरती सुरक्षा चुनौतियों का समाधान करने और द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।
जनरल चौहान ने न्यूजीलैंड के रक्षा बल के प्रमुख टोनी डेविस के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता की। चर्चा ऑपरेशन सिंदूर और विकसित क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्य पर केंद्रित थी। सैन्य आदान-प्रदान कार्यक्रमों और द्विपक्षीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया गया।
जनरल अनिल चौहान ने शांगरी-ला वार्ता के दौरान दुनिया भर के विभिन्न देशों के विचारकों के साथ भी विचारों का आदान-प्रदान किया। ‘भविष्य के युद्ध और युद्ध रणनीति’ पर जनरल चौहान ने साइबर और दुष्प्रचार अभियान तथा खुफिया क्षमताओं सहित ऑपरेशन सिंदूर के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला।
उन्होंने आत्मनिर्भर भारत और एकीकरण के माध्यम से रक्षा आधुनिकीकरण के प्रयासों को महत्वपूर्ण युद्ध जीतने वाले कारकों के रूप में रेखांकित किया।