भारत के निरंतर प्रयासों के तहत ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत और आतंकवाद के खिलाफ भारत की सिद्धांतवादी एवं दृढ़ निश्चयी नीति के अनुरूप विभिन्न देशों में सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल यात्रा कर रहा है। ये प्रतिनिधिमंडल भारत का मजबूत संदेश दे रहे हैं कि आतंकवाद के प्रति भारत का जीरो टॉलरेंस का दृष्टिकोण है, और वह हर रूप में आतंकवाद के खिलाफ है।
एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सूले के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आज काहिरा, मिस्र में मिस्री संसदीय सदन के सदस्यों के साथ चर्चा की। इस प्रतिनिधिमंडल ने विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष और मिस्र के सांसद करीम दर्विश से मुलाकात की। डीएमके सांसद कनिमोज़ी ने विदेश मंत्री जोसे मैनुअल अलबारेस और स्पेन के यूरोपीय संघ एवं सहयोग मंत्री से पलासियो डी विआना में मुलाकात की।
वहीं बीजेपी सांसद बैजयंती पांडा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आज अल्जीरिया की यात्रा पर है। मीडिया से बात करते हुए श्री पांडा ने कहा कि जैसे अन्य देशों में, अल्जीरिया में भी बैठकें उत्कृष्ट, लाभदायक और बहुत सहयोगी रहीं। उन्होंने कहा कि अल्जीरिया ने भी पाकिस्तानी आतंकवाद का सामना किया है, इसलिए वे भारत के आतंकवाद के खिलाफ खड़े हुए रुख को पूरी तरह समझते हैं। श्री पांडा ने कहा कि उन्होंने भी अपने हालिया इतिहास में आतंकवाद को समाप्त करने के लिए बहुत मजबूत कदम उठाए हैं।
जेडीयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में एक अन्य सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने मलेशियाई थिंक टैंक्स और अकादमिक जगत के नेताओं के साथ चर्चा की। इस प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की जानकारी दी और ऑपरेशन सिंदूर का परिचय कराया। उन्होंने भारत की शून्य-सहिष्णुता नीति पर प्रकाश डाला और कहा कि भारत अब आतंकवादियों और उनके समर्थन करने वाले राज्यों के बीच भेदभाव नहीं करेगा।
बीजेपी नेता और सांसद रवीशंकर प्रसाद ने यूनाइटेड किंगडम में होर्नसी और फ्रियरन बर्नेट के सांसद कैथरीन वेस्ट से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल ने भारत की आतंकवाद के खिलाफ अपनी संकल्प को दोहराया।
उन्होंने यह भी जोर दिया कि आतंकवाद सभी राष्ट्रों के लिए खतरा बना हुआ है, और दुनिया को इस अभिशाप को समाप्त करने के लिए मिलकर प्रयास करना चाहिए, ताकि सभी मानवता के हित में सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।