बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल हामिद आज सुबह बैंकॉक से स्वदेश लौट आए। वे बैंकॉक में इलाज के बाद दोपहर थाई एयरवेज के विमान से ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे।
निजी समाचार एजेंसी यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश की खबरों के अनुसार, बांग्लादेश के किशोरगंज सदर पुलिस स्टेशन में इस साल 14 जनवरी को उनके खिलाफ दर्ज किए गए मामले को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच उनकी वापसी हुई है।
इससे पहले पिछले महीने 8 मई की रात को पूर्व राष्ट्रपति इलाज के लिए थाई एयरवेज की एक अन्य फ्लाइट से बैंकॉक के लिए रवाना हुए थे।
मामला दर्ज होने के बाद अब्दुल हामिद के जाने से पूरे देश में व्यापक विवाद और बहस छिड़ गई थी।
इसी मामले में कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों के नाम भी शामिल हैं, जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, उनकी बहन शेख रेहाना, उनके बेटे सजीब वाजेद जॉय, बेटी साइमा वाजेद पुतुल और अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादर शामिल हैं, यूएनबी की रिपोर्ट के अनुसार।
इस बीच, बांग्लादेश के गृह मामलों के सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी ने आज सुबह कहा कि पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल हामिद को बांग्लादेश लौटने पर गिरफ्तार नहीं किया गया है, क्योंकि उनके खिलाफ फिलहाल कोई गिरफ्तारी वारंट जारी नहीं किया गया है।
उन्होंने यह भी पुष्टि की कि जांच जारी है और अगर सबूतों से हामिद के किसी गलत काम में शामिल होने की पुष्टि होती है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।