आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने भ्रामक विज्ञापनों और दवाओं के दुष्प्रभाव जैसे मुद्दों के समाधान के लिए आज आयुष सुरक्षा पोर्टल का शुभारंभ किया। यह पोर्टल पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में उपभोक्ता संरक्षण और नियामक निगरानी को मजबूत करेगा।
आयुष सुरक्षा पोर्टल जिम्मेदार शासन, साक्ष्य-आधारित प्रथाओं और भारत की पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों पर भरोसा करने वाले लाखों नागरिकों की सुरक्षा के लिए सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।