मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने लगभग एक किलो 800 ग्राम कोकीन जब्त की है। इसका अनुमानित मूल्य लगभग 17 करोड़ 90 लाख रुपये है। इस सिलसिले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पहली अप्रैल को नैरोबी से मुंबई आ रहा था जिसे तलाशी के दौरान स्वापक औषधि और मन: प्रभावी अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया है।