अमेरिका ने असद शासन के पतन के साथ ही पश्चिम एशिया की अपनी नीति में बदलाव करते हुए सीरिया से अपने करीब पांच सौ सैनिक वापस बुला लिए हैं। अमरीकी सैनिकों ने सीरिया में अपने तीन अड्डे पूरी तरह से खाली कर दिए हैं।
अप्रैल में अमरीका के रक्षा विभाग पेंटागन ने सीरिया में तैनात अपने सैनिकों की संख्या दो हजार से घटाकर एक हजार करने की घोषणा की थी। सैनिकों को वापस बुलाने के बावजूद अमरीका को सीरिया में अहमद अल सरा के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर अभी भी पूरा भरोसा नहीं है।