इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों ने पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवाद के खिलाफ भारत की प्रतिक्रिया पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। इंडिया गठबंधन की आज नई दिल्ली में आयोजित बैठक के बाद कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मीडिया को बताया कि इस मामले को लेकर 16 राजनीतिक दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले और भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष के दौरान सभी विपक्षी दल सशस्त्र बलों और सरकार के समर्थन में खड़े थे।
इस बीच, आरजेडी के सांसद मनोज झा ने कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 15 दिनों में 13 बयान दिए और उन बयानों से भारत की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि अगर इसके लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाता है तो हम एक ही भाषा में बात करेंगे। श्री झा ने कहा कि यह सरकार और विपक्ष का मामला नहीं है बल्कि यह जवाबदेही का मामला है।
बैठक में शिवसेना (यूबीटी), आरजेडी, कांग्रेस, सपा, टीएमसी सहित इंडिया गठबंधन के अन्य दल शामिल हुए।