दिल्ली की एक अदालत को वर्ष 2008 के मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा से संबंधित ट्रायल रिकॉर्ड मिल गए हैं। मुंबई की एक अदालत को दस्तावेज़ों को आगे बढ़ाने के निर्देश के बाद जिला न्यायाधीश विमल कुमार यादव की अदालत में रिकॉर्ड जमा किए गए।
यह आदेश राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा दायर एक आवेदन के जवाब में जारी किया गया था। इसमें मुंबई से मामले से जुड़ी फाइलों को वापस लाने की मांग की गई थी।