मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 14, 2025 9:51 पूर्वाह्न

printer

38 जिलों के 46 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू

 
बिहार में विधानसभा चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच चल रही है। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। राज्‍य के 38 जिलों में 46 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। अब तक 243 में से 235 सीटों के रूझान मिले हैं। एनडीए 158, महागठबंधन 73 और जन सुराज पार्टी 2 सीट पर आगे चल रही है। भारतीय जनता पार्टी 78, जनता दल यूनाइटेड 70, लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास 8 और हम दो सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। राष्‍ट्रीय जनता दल 59, कांग्रेस 10, सीपीआई माले 2, सीपीआई एक और अन्‍य 3 सीटों पर आगे हैं। 
 
 
 
समूची प्रक्रिया की निगरानी के लिए 243 चुनाव अधिकारी तैनात किए गए हैं। उनकी सहायता के लिए 243 मतगणना पर्यवेक्षक तैनात हैं। चुनाव लड़ रहे उम्‍मीदवार और उनके अधिकृत एजेंट भी मतगणना केन्‍द्रों में मौजूद हैं। उम्‍मीदवारों ने निष्‍पक्ष और पारदर्शी मतगणना प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए 18 हजार से अधिक एजेंट नियुक्‍त किए हैं। 
 
 
सुचारू मतगणना सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए राज्य भर में पर्याप्त संख्या में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल -सीएपीएफ और बिहार पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। राज्य के बाहर से सुरक्षा कर्मियों की 106 कंपनियाँ भी तैनात की गई हैं। मतगणना केंद्रों पर दो-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। भीतरी स्तर पर सीएपीएफ और बाहरी स्तर पर राज्य पुलिस तैनात की गई है। इसके अलावा, चौबीसों घंटे सीसीटीवी निगरानी और अन्य सुरक्षा प्रावधान भी किए गए हैं।
 
 
आधिकारिक परिणाम भारत निर्वाचन आयोग के परिणाम पोर्टल – https://results.eci.gov.in पर उपलब्ध होंगे। आयोग ने जनता और मीडिया को सटीक और सत्यापित अपडेट के लिए केवल आधिकारिक ईसीआई पोर्टल पर ही भरोसा करने की सलाह दी है और अनौपचारिक स्रोतों से गलत सूचना के प्रति आगाह किया है। टीवी चैनलों और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को भी रिपोर्टिंग में सटीकता सुनिश्चित करने के लिए आगाह किया गया है।
 
 
शुरूआती रुझान के अनुसार एनडीए 75, महागठबंधन 55 और जनसुराज पार्टी 6 सीट पर आगे चल रही है।  बिहार में 243 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान हुआ था। इस बार 67 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। यह वर्ष 1951 के बाद से मतदान का सर्वोच्‍च आंकड़ा है।  258 महिलाओं सहित कुल दो हजार 616 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं।