उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड ने युवाओं का आह्वान किया है कि वे वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य प्राप्त करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विकसित राष्ट्र का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रति व्यक्ति आय को वर्तमान बैंचमार्क से आठ गुना बढाने की आवश्यकता है। बिहार के मोतिहारी में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उप-राष्ट्रपति ने कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का योगदान महत्वपूर्ण है क्योंकि एक सौ 40 करोड लोगों के एक साथ मिलकर काम करने से अभूतपूर्व परिवर्तन आएंगे। इस अवसर पर उप-राष्ट्रपति ने विद्याथियों को डिग्रियां और पदक भी प्रदान किए।
Site Admin | दिसम्बर 7, 2024 6:04 अपराह्न
2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य प्राप्त करने में युवा अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें- उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड
