असम के उन्नीस जिले लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ की चपेट में हैं। बराक घाटी संभाग के सभी तीन जिलों की स्थिति गंभीर है और तीन लोगों की मौत की खबर है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा राहत कार्यों की निगरानी कल करेंगे।
बराक घाटी की सभी प्रमुख नदियाँ खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। कछार, श्रीभूमि और हैलाकांडी के तीन जिलों के अंतर्गत तीन लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।