मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 27, 2024 8:34 अपराह्न | Spain

printer

18 वर्षो के बाद हो रही है स्‍पेन के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा

स्‍पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज आज रात भारत की तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर पहुंच रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्‍नी बेगोना गोमेज भी होंगी। विदेश मंत्रालय ने एक वक्‍तव्‍य में कहा कि यह उनकी पहली भारत यात्रा है। स्‍पेन के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा 18 वर्षो के बाद हो रही है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री सांचेज बहुपक्षीय बैठकों से अलग कई बार मिल चुके हैं।

    प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और स्‍पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज शिष्‍टमंडल स्‍तर की वार्ता करेंगे। वे कल वडोदरा में सी-295 सैन्‍य विमान के विनिर्माण के लिए टाटा विमान परिसर का संयुक्‍त रूप से उद्घाटन भी करेंगे। विमान परिसर वैमानिकी क्षेत्र में मेक-इन-इंडिया पहल की मुख्‍य परियोजना है। यह भारत में सैन्‍य विमान के लिए निजी क्षेत्र की पहली फाइनल असेम्‍बली लाईन भी है। इसकी स्‍थापना एयरबस स्‍पेन के सहयोग से टाटा एंडवांस्‍ड सिस्‍टम्‍स द्वारा की जा रही है।

    हमारे संवाददाता ने बताया है कि दोपहर बाद प्रधानमंत्री अमरेली के दुधाला में भारत माता सरोवर का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री अमरेली जिले के लाठी में चार हजार आठ सौ करोड रूपये से अधिक की लागत की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन भी करेंगे। इन परियोजनाओं में रेल, सडक, जल विकास तथा पर्यटन क्षेत्रों से संबंधित विभिन्‍न विकास कार्य शामिल हैं।

    विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर भी प्रधानमंत्री सांचेज के साथ मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री सांचेज मुम्‍बई जाएंगे जहां वे व्‍यापार तथा उद्योगपतियों, विचार मंडलियों और फिल्‍म उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। इस यात्रा के दौरान कई समझौता ज्ञापनों और समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए जाने की संभावना है। इससे द्विपक्षीय सहयोग को बढावा मिलेगा।

 

   

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

23/11/24 | 4:39 अपराह्न

झारखंड ताज़ा रुझान