17वें ब्रिक्स सम्मेलन से पहले कोलम्बिया और उज्बेकिस्तान अधिकारिक तौर पर न्यू डेवलेपमेंट बैंक- एनडीबी में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही बहुस्तरीय बैंक के सदस्यों की संख्या 11 हो गई है। बैंक की स्थापना ब्रिक्स के मूल सदस्य देशों ने वर्ष 2015 में की थी और इसका उद्देश्य उभरती हुई अर्थव्यवस्था में बुनियादी ढांचे और सतत विकास के लिए धन उपलब्ध कराना है। बैंक की अध्यक्ष डिल्मा रौसेफ ने बैंक के 10वें निदेशक मंडल की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन कहा कि बैंक का उद्देश्य दक्षिण विश्व को सहयोग देना है। उन्होंने कहा कि बैंक का ध्यान नवाचार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर है जिससे सदस्य देशों को चौथी औद्योगिक क्रांति को अपनाने में मदद मिल सके।
एनडीबी के सदस्य देश भारत, ब्राजील, रूस, चीन, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र और अल्जीरिया है। इसका मुख्यालय शंघाई में है और बैंक ने स्वच्छ ऊर्जा, यातायात, पर्यावरण संरक्षण, जल और सफाई तथा डिजीटल बुनियादी ढांचे से संबंधित 120 से अधिक परियोजनाओं को स्वीकृति दी है।