16वें वित्त आयोग की टीम चार दिवसीय झारखंड दौरे पर है। अपने दौरे के पहले दिन आयोग के सदस्यों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची में उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने वित्त आयोग के सदस्यों से कहा कि राज्यों को उसके स्थानीय आबादी की आवश्यकताओं के अनुसार वित्तीय उपयोग करने की स्वायत्तता मिलनी चाहिए क्योंकि हर राज्य की अपनी अपनी ज़रूरतें होती हैं। वित्त आयोग की टीम आज देवघर जायेगी, जहां वह बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद प्रमंडल स्तरीय स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी। कल यह टीम राज्य सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करने वाली है।
Site Admin | मई 29, 2025 10:50 पूर्वाह्न
16वें वित्त आयोग की टीम चार दिवसीय झारखंड दौरे पर
