केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि हरित और स्वच्छ भारत के निर्माण में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड-सीपीसीबी की अहम भूमिका है। उन्होंने यह बात नई दिल्ली में सीपीसीबी के 51वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर, श्री यादव ने सीपीसीबी से जुड़े सभी लोगों को प्रौद्योगिकी, विज्ञान और सटीक आंकड़ों के माध्यम से प्रदूषण से निपटने के उनके समर्पित प्रयासों के लिए बधाई दी।
भूपेंद्र यादव ने जीएसटी सुधारों के माध्यम से करों में ऐतिहासिक कटौती की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल लोगों का खर्च घटेगा बल्कि उनके जीवन में खुशहाली भी आएगी।