अप्रैल 19, 2025 9:01 अपराह्न

printer

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्‍विनी वैष्‍णव ने कहा है कि मीडिया के लिए विषयवस्‍तु तैयार करने वाले लोगों और उनकी अर्थव्‍यवस्‍था में आमूलचूल बदलाव हो रहा है

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्‍विनी वैष्‍णव ने कहा है कि मीडिया के लिए विषयवस्‍तु तैयार करने वाले लोगों और उनकी अर्थव्‍यवस्‍था में आमूलचूल बदलाव हो रहा है।

    वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) से पहले श्री वैष्‍णव ने नई दिल्‍ली में एक संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि प्रौद्योगिकी के साथ पुराना मॉडल नए मॉडल को रास्‍ता दे रहा है और नए अवसरों के साथ-साथ चुनौतियां भी पेश कर रहा है। उन्‍होंने जोर देकर कहा कि वेब्‍स विश्‍व स्‍तर पर विषय वस्‍तु तैयार करने वालों, खरीददारों और बाजार के लिए एक सम्‍पर्क के रूप में उभर रहा है। उन्‍होंने कहा कि देश को नए मॉडल के लिए सामूहिक रूप से तैयार होने की आवश्‍यकता है। उन्‍होंने कहा कि यह अर्थव्‍यवस्‍था तेजी से आगे बढ रही है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला