पंजाब में सीमा सुरक्षा बल – बीएसएफ ने त्वरित और सुनियोजित कार्रवाई में तीन पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए हैं। सीमावर्ती पंजाब में बीएसएफ टुकड़ी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कार्रवाई में हेरोइन के दो पैकेट भी बरामद किए गए। खुफिया जानकारी के आधार पर बीएसएफ ने फिरोजपुर के सांकत्रा गाँव के पास खेतों में तलाशी के दौरान एक किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की। बाद में पछारियाँ गाँव के पास एक डीजेआई माविक-थ्री क्लासिक ड्रोन कब्जे में लिया गया। इसके अलावा, बीएसएफ को अमृतसर के रोरनवाला कलां गाँव के पास एक खेत से एक डीजेआई माविक थ्री प्रो ड्रोन भी मिला। बीएसएफ का मानना है कि यह ड्रोन तकनीकी खराबी के कारण गिरा।
Site Admin | दिसम्बर 7, 2025 7:29 पूर्वाह्न
सीमावर्ती पंजाब में बीएसएफ ने तीन पाकिस्तानी ड्रोन गिराए