अप्रैल 17, 2025 4:33 अपराह्न

printer

सरकार ने रक्षा बजट का 75 प्रतिशत भाग घरेलू कंपनियों से खरीद के लिए आरक्षित किया है- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सरकार ने रक्षा बजट का 75 प्रतिशत भाग घरेलू कंपनियों से खरीद के लिए आरक्षित किया है। नई दिल्ली में आज रक्षा सम्मेलन में श्री राजनाथ सिंह ने बताया कि देश में रक्षा उत्पादन वर्ष 2014 में 40 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर वर्तमान में एक लाख 27 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने वर्ष 2029 तक तीन लाख करोड़ रुपये के रक्षा उपकरण बनाने का लक्ष्य रखा है।

    रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में रक्षा क्षेत्र का पुनरुद्धार और सुदृढ़ीकरण सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। श्री सिंह ने कहा कि भारत आयात पर अपनी निर्भरता कम करेगा और एक रक्षा औद्योगिक परिसर बनाएगा जो न केवल भारत की आवश्‍यकताओं को पूरा करेगा बल्कि रक्षा निर्यात की क्षमता को भी मजबूत करेगा। उन्‍होंने कहा कि वर्ष 2013-14 में रक्षा निर्यात छह सौ 86 करोड़ रुपये से बढ़कर वर्ष 2024-25 में 23 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला